बीआईओपी विद्यालय में भव्य आयोजन : मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल का मिलन समारोह...

बीआईओपी विद्यालय में भव्य आयोजन : मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल का मिलन समारोह...
X
मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा के सभी सदस्यगणों के लिए भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया है .. पढ़िए पूरी खबर...

बिप्लव मल्लिक-दंतेवाड़ा/किरंदुल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा के सभी सदस्यगणों के लिए भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। बुधवार को बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में किया गया, जिसमें यूनियन के समस्त सदस्यगण, परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद राज गीत "अरपा पैरी के धार" का गायन किया गया। यूनियन के सचिव ए के सिंह ने स्वागत उद्बोधन में सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए मिलन समारोह के माध्यम से सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग, भाईचारे की भावना के साथ संगठनात्मक एकता को सदैव ही बनाये रखने की बातें कही। महाप्रबंधक (उत्पादन) राजकुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की एनएमडीसी महाप्रबंधक विनय कुमार व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव ने परियोजना द्वारा कर्मचारियों के हित में जो भी सहयोग होगा उसके लिए पूर्ण आश्वासन दिया गया।

अध्यक्ष ने किया आभार व्यक्त

अध्यक्ष विनोद कश्यप कहा कि समस्त सम्माननीय सदस्यों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी का अपार स्नेह और योगदान प्राप्त हुआ। इसके लिए सभी का हार्दिक आभार उन्होंने व्यक्त किया। एमएमडब्ल्यू यूनियन के केंद्रीय कार्यसमिति के महासचिव आशीष यादव ने भी सम्बोधित किया।

Tags

Next Story