भव्य शोभायात्रा : हनुमान मंदिर में रामभक्तों का लगा तांता, गाजे-बाजे के साथ मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

भव्य शोभायात्रा : हनुमान मंदिर में रामभक्तों का लगा तांता, गाजे-बाजे के साथ मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव
X
रामनवमीं के अवसर पर नगर के हनुमान मंदिर में रामभक्तों का तांता लगा रहा। भव्य शोभायात्रा निकाली और गाजे-बाजे के साथ श्री राम जन्मोत्सव मनाया। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधू-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर में रामनवमीं के अवसर पर रामभक्तों का हनुमान मंदिर में माथा टेकने के लिए प्रातः से तांता लगा रहा।

मंदिर परिसर में हवन पूजन के बाद माता, बहनों, युवाओं और बुजुर्गो ने गाजे-बाजे के साथ रथ सजाकर नचाते-गाते नगर में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और शरबत भी पीलाया। वहीं मंदिर परिसर में भंडारे और रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामनवमीं पर्व मनाने के लिए भारी संख्या में रामभक्त एकत्रित हुए।

Tags

Next Story