अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई : चेन माउंटेन मशीन और 2 हाईवा जब्त, 20 हाईवा ड्राइवर वाहन लेकर फरार

अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई : चेन माउंटेन मशीन और 2 हाईवा जब्त, 20 हाईवा ड्राइवर वाहन लेकर फरार
X
मलपुरी रेत घाट पहुंचे तहसीलदार ने एक चेन माउंटेन मशीन और दो हाईवा को जब्त कर लिया। तहसीलदार को आता देख ड्राइवर 20 खाली हाईवा लेकर रेत घाट से फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदबाज़ार जिले में प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को मलपुरी रेत घाट पहुंचे तहसीलदार ने एक चेन माउंटेन मशीन और दो हाईवा को जब्त कर लिया। तहसीलदार को आता देख ड्राइवर 20 खाली हाईवा लेकर रेत घाट से फरार हो गए। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

दरसअल, कलेक्टर रजत बंसल ने रेत घाट संचालकों को नियमों के तहत घाट संचालित करने की अनुमति दी है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पलारी तहसीलदार को मलपुरी रेत घाट पर मशीन से अवैध खनन और बैगर पिट पास के रेत परिवहन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तहसीलदार नीलमणि दुबे ने गुरुवार को वहां छापा मारा। वहां से चेन माउंटेन मशीन जब्त करने ट्रेलर लेकर मलपुरी रेत घाट पहुंच गए। वहीं रेत घाट पर ट्रेलर लेकर तहसीलदार को आता देख घाट पर खड़े 20 खाली हाईवा लेकर ड्राइवर भाग खड़े हुए। तहसीलदार नीलमणि दुबे हाईवा ड्राइवरों को भागता देख सीधा मलपुरी रेत घाट पर अंदर तक पहुंचे। वह चेन माउंटेन मशीन दो हाईवा में रेत लोडिंग कर रहा था। उनके साथ आई पुलिस टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई की। टीम ने बिना अनुमति के नदी में रेत खनन कर रहे मशीन और रेत से लोडेड दो हाईवा को जब्त कर लिया। हाईवा और चेन माउंटेन मशीन को गिरौधपुरी थाने को सौंप दिया गया है।

बगैर पीट पास के निकाल रहे थे रेत

तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि बैगर पिट पास के ही रेत निकाली जा रही है। और हाईवा में रॉयलटी जारी नहीं किया जा रहा। इस पर वह जुनवानी चौक पर खड़े होकर गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। मगर उनके आने की भनक लग जाने से गाड़ियां निकलने नहीं दिया गया। काफी देर इंतजार करने के बाद ट्रेलर मंगाकर वे रेत घाट मलपुरी गए। जहां 20 खाली हाईवा रेत भरने के इंतजार में खड़ी थीं। उनके ड्राइवर उन्हें देख फरार हो गए। जिस पर नदी के अंदर दो ओवर लोडेड हाईवा और बैगर अनुमति के मशीन से रेत खनन कर रहे थे । चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया गया है। खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर इन्हें थाने में खड़ा किया गया है। वहीं अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

मलपुरी रेत घाट पर दूसरी बार प्रशासन ने की कार्रवाई

बता दें कि, पिछले दो महीने में 125 वाहनों पर कार्रवाई की गई। खनिज विभाग ने इस सीजन में करीब 30 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। मलपुरी रेत घाट पर दूसरी बार प्रशासन ने कार्रवाई की है। कलेक्टर रजत बंसल के पलारी दौरे के समय ग्रामीणों ने दतरेंगी-बम्हनी रेत घाट पर अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने दतरेंगी घाट से भी चेन माउंटेन मशीन जब्त की थी। जबकि मलपुरी रेत घाट पर 19 जनवरी को दूसरी बार कार्रवाई हुई। पहली बार की कार्रवाई में चेन माउंटेन मशीन को घाट संचालक ने अंधेरे का फायदा उठाकर पहले ही नदी से बाहर निकालकर कहीं छिपा दिया था। मगर इस बार दिन में कार्रवाई की गई और तहसीलदार और पुलिस-प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची थी। इस वजह से घाट संचालक मशीन हटाने में सफल नहीं हो सका।

Tags

Next Story