पैसों का लालच और बड़े शौक ने इंजीनियर महिला को बना दिया चोर, दुकानदारों को उलझाकर करती थी सीधे कैश काउंटर पर अटैक

पैसों का लालच और बड़े शौक ने इंजीनियर महिला को बना दिया चोर, दुकानदारों को उलझाकर करती थी सीधे कैश काउंटर पर अटैक
X
गोल बाजार में दुकानदारों द्वारा चोरी की घटना को लेकर लगातार मिल रही सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, महिला पेशे से इंजीनियर है और निजी कंपनियों में काम कर चुकी है। महिला ने ऐसा क्यों किया, पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। गोल बाजार के दुकानदारों की रात की नींदे उड़ाने वाली चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर की पुलिस ने एक लेडी इंजीनियर चोर को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से इंजीनियर है। इस महिला ने पिछले कई हफ्तों से गोल बाजार इलाके के तमाम दुकानों में चोरी की घटना की अंजाम दे चुकी है। दुकानदारों ने बताया कि महिला स्कार्फ बांधकर दुकानों में ग्राहक बनकर पहुंचा करती थी और उसके बाद अपने हाथ की सफाई दिखाकर निकल जाती थी। पुलिस को कई दिनों से इस महिला की तलाश थी। आखिरकार गोल बाजार इलाके में घूमते हुए इस महिला को पकड़ा गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम एकता शुक्ला है जोकि मूलतः रीवा की रहने वाली है। पिछले कुछ महीनों से रायपुर में संतोषी नगर इलाके के एक किराये के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी। सितंबर के महीने में महिला ने तीन से चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पैसों के लालच ने बनाया चोर

पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि वो इससे पहले जूनियर इंजीनियर की नौकरी कर चुकी है। एकता ने रायपुर और मध्य प्रदेश के शहरों में कई प्राइवेट एजेंसियों में काम किया है। महिला के पति भी प्राइवेट नौकरियां करते हैं। आगे महिला ने बताया कि रुपयों की जरूरत और लालच की वजह से महिला ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। चोरी के रुपयों से वो अपनी शौक को पूरा करती थी।

मीठी-मीठी बातों में उलझाकर करती थी चोरी

दुकानदारों ने बताया कि महिला स्कार्फ बांधकर दुकानों में घुसा करती थी। उसे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी पहले से होती थी। इसीलिए अपना चेहरे पर स्कार्फ लगाकर दुकानों में जाया करती थी। ग्राहक बनकर दुकानदारों को मीठी-मीठी बातें कर उन्हें उलझा लिया करती थी। दुकानदारों का ध्यान हटने पर महिला सीधे कैश काउंटर पर धावा बोलकर रुपये लेकर भाग जाती थी।

Tags

Next Story