अफसरों की ग्राउंड रिपोर्ट: जंगल में घास-फूस की झोपड़ी में लैंडलाइन फोन और पार्किंग में कार बता हितग्राही का आवेदन किया रिजेक्ट

कवर्धा/पंडरिया: केंद्र और राज्य सरकार की आपसी खींचतान के कारण जिले सहित विकासखण्ड पंडरिया के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण और वनांचल ईलाकों के पक्के आवास विहीन पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वे घांस-पूस से बनी झोपड़ियों में अपना जीवन गुजारने मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र और छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं। लेकिन राज्य और केंद्र के बीच प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर उपजे विवाद के चलते केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब यहां के पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। विकासखण्ड पंडरिया ब्लाक के वनांचल क्षेत्र के आदिवासी परिवारों की बात की जाए तो पक्के मकान में रहने का सपना बीते करीब दो साल से संजोए बैठे हितग्राहियों की उम्मीदें अब टूटने लगी है। बताया जाता है कि इन्हें ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने थे लेकिन सर्वे ऑनलाइन फिडिंग, जियो टैग के कामों में हुई लापरवाही के चलते सभी को अपात्र घोषित कर दिया है।
हैरानी की बात ये हैं कि ग्राउंड रिपोर्ट, रिजेक्ट होने के कारण भी ऐसे हैं कि विश्वास करना मुश्किल है। जिन परिवारों के आवास रिजेक्ट हुए हैं उन हितग्राहियों के पलास के पत्तों और घांस पूस से बनी झोपड़ी अधिकारियों को नजर नहीं आई बल्कि अधिकारियों को इन हितग्राहियों को इन झोपड़ियों में लैंडलाइन फोन और पार्किंग में कार भी नजर आई है।
ऐसा ही किस्सा सनत पिता समारोह 5 लोगों के परिवार का है जिनका आवास रिजेक्ट कर दिया है। इसका कारण पक्का मकान होना बताया गया है, जबकि झोपड़ी की कच्ची दीवार जगह-जगह से ढही हुई है। लकिड़यों की छत पर प्लास्टिक डाला हुआ है।
वनांचल माटपुर निवासी भोलाराम को पहले से मकान मालिक बताया गया है जबकि वह मजदूरी कर परिवार पाल रहा है। झोपड़ी के नाम पर पारस के पत्तों की दीवारें और तिनकों की छत है, जो न बारिश रोक पाती है और न सर्द हवा। ऐसे ही पीड़ित बबला ने बताया दो किस्त मिल गया है लेकिन केंद्र और राज्य की विवाद से लगता है कि मेरा घर नहीं बन पाएगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकार की आपसी खींचतान और अफसरों की फर्राशाही के चलते अब पात्र हिग्राहियों के पक्के मकान का सपना सपना ही बनकर रह गया है।



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS