CG News : बंशीपुर में चैन की बंशी बजा रहा 15 हाथियों का दल, फसलों की बर्बादी से किसान परेशान

CG News : बंशीपुर में चैन की बंशी बजा रहा 15 हाथियों का दल, फसलों की बर्बादी से किसान परेशान
X

नौसाद अहमद/सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। सूरजपुर के बंशीपुर में 15 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। यह सभी हाथी शाम होते ही गांव की तरफ रुख करने लगते हैं। गांव पहुंचकर कई एक फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। बता दें, वन हमला हाथियों से दूर रहने को ग्रामीणों से अपील करता है। यह मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है।


Tags

Next Story