लोको पायलट से लूट करने के मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी तरफ स्थित प्लेटफार्म नंबर 6 में एक लोको पायलट से लूट करने के आरोप में गुढ़ियारी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के तीन अलग-अलग मोबाइल के साथ पांच सौ रुपए जब्त किए हैं। बदमाशों ने शनिवार शाम लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश फरार है।
पुलिस के मुताबिक लोको पायलट ललित कुमार साहू से लूट के आरोप में गुढ़ियारी निवासी रेशम गरूड़, गुरुनानक चौक निवासी किशन महानंद, समता कालोनी निवासी झम्मन साहू को गिरफ्तार किया गया है। ललित ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में अजमेर-पुरी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वह किसी काम से स्टेशन से गुढ़ियारी जाने वाले गेट से बाहर निकला। इसी दौरान बदमाश उसके पास पहुंचे और उसकी हाथ-मुक्कों से पिटाई करते हुए मोबाइल के साथ जेब में रखी नकदी रकम लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले से घायल लोको पायलट को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
नशेड़ियों का जमावड़ा
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के मेन गेट तथा गुढ़ियारी गेट के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते रेलवे स्टेशन के बाहर आए दिन मारपीट तथा लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बदमाशों पर अंकुश लगाने जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करने की जरूरत है। तब बदमाशों पर अंकुश लगाया जा सकता है। रेलवे स्टेशन के बाहर ज्यादातर घटनाएं शाम 6 बजे के बाद घटित होती हैं। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनका सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकालकर उठक-बैठक कराई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS