'गुड़ मॉर्निंग बलौदाबाजार' : स्टेडियम में सैकड़ों शहरवासियों ने जमकर किया जुम्बा डांस, खेले कई गेम्स, हेल्थ अवेयरनेस के लिए सराहनीय प्रशासनिक पहल

बलौदाबाजार। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक स्टेडियम में 'गुड़ मॉर्निग बलौदाबाजार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान जुम्बा डांस, स्लो बाइक रेसिंग, बच्चों के मनोरंजक गेम्स के साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल कूद एवं योगासन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव एवं लोगों में रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के चलते बहुत से लोगों ने आउटडोर खेल कूद बंद कर दिए हैं। ऐसे लोगों को फिर से खेल कूद से जोड़ने योग एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने भी मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम माह के प्रथम शनिवार को करने का लक्ष्य रखा गया है। आज इसकी दूसरी कड़ी थी। कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह, CEO जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के तमाम अधिकारियों के साथ शहर के नागरिकों महिलाओं व बच्चो ने भाग लिया।
जिला खेल अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी रहीं प्रीति बंछोर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, जुडो-कराते, साइकिलिंग जैसे खेल भी शामिल किए गए। प्रीति बंछोर ने स्लो स्कूटी रेसिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर मौजूद लोगों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS