Guru Ghasidas Jayanti : 23 दिसंबर को सतनामी समाज करेगा भव्य आयोजन

Guru Ghasidas Jayanti  :   23 दिसंबर को सतनामी समाज करेगा भव्य आयोजन
X
18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सतनामी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है। इस गुरु घासीदास बाबा जी का जन्मोत्सव श्रद्धा-उल्लास से मनाया जाता है। सतनामी बहुल बस्तियों में गुरु की अमृतवाणियां सुबह से ही गुंजायमान होती है । पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर (Shankar Nagar)खम्हारडीह बस्ती (Khamhardih Basti)में हर साल की तरह इस साल भी संतशिरोमणी गुरूघासीदास बाबा जी की 267वीं जंयती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 23 दिसंबर को रखा गया है। 23 दिसंबर को संतशिरोमाणी गुरूघासीदास बाबा जी (Gurughasidas Baba Ji)की जंयती धूमधाम से मनाई जाएगी। सतनामी समाज (Satnami community) के घर-घर में दीप प्रज्वलित किया जाएगा और शाम को जैतखाम पर सफेद ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 से की जायेगी। इसके बाद बड़े मुनगी (चन्द्रखुरी )से आए जागृति पंथी दल, भिलाई-3 से आए ज्ञान गंगा बालिका पंथी पार्टी और राजेन्द्र रंगीला,सांस्कृतिक लोक रंग (छईहा) की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद 24 दिसंबर को 1 दिवसीय जयंती कार्यक्रम समाप्त होगा।


18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सतनामी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है। इस गुरु घासीदास बाबा जी का जन्मोत्सव श्रद्धा-उल्लास से मनाया जाता है। सतनामी बहुल बस्तियों में गुरु की अमृतवाणियां सुबह से ही गुंजायमान होती है । गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सभी को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मनखे मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान हैं।

ये होंगे शामिल

संचालक - कृष्णा बरमाल समाज प्रमुख राधेश्याम बंदे, संजय सतपति, मोहन टंडन, जोहन टंडन, तुलेश सतपति, रोशन जांगड़े, विजय बटे, अशोक गायकवाड़, दयाराम कुरें, चन्द्रशेखर बरमाल, ढेलू गायकवाड़, बिरजू मारकण्डे, राजकुमार टंडन, बिसाहू गायकवाड़ गौकरण बरमाल, रामप्रसाद बर्मन, घुनारू ढीडी, सन्नी बारले, धरमदास भारती सतनाम महिला समिति अध्यक्ष सुराज कुरें,

उपाध्यक्ष - भगवती भारती समाजिक प्रवक्ता कु.अंजिल बरमाल सचिच सरस्वती रात्रे सह-सचिव गौरी बदे

संरक्षक - मन्नु जांगड़े संरक्षकगण विजय बरमाल, कलिराम रात्रे, कृष्णा कुरें, ईश्वरदास भारती, लक्ष्मीकांत बरमाल,इतवारी कुरें, उमेन्द्र घृतलहरे, हरिश बंदे, घनश्याम जांगड़े, तिलक जांगड़े, रवि घृतलहरे, गौरी शंकर मंडल, विष्णु कुर्रे, लक्ष्मण भार ,राजकुमार, कमल मारकण्डे, विमल माकरकण्डे, कृष्णा कुरें, दिलीप कुरें, धन्नु बरमाल, अप्पु सतपति, श्यामु जांगड़े अध्यक्ष - उमेश कुमार बर्मन उपाध्यक्ष माखन जांगड़े, रजत रात्रे, अजय गायकवाड, नामदेव भारती,

कोषाध्यक्ष - कैलाश बरमाल सह-कोषाध्यक्ष अमित बघेल प्रवक्ता बबलू मारकण्डे, राकेश आडिल,

सचिव - दीपक सोनवानी महासचिव हेमन्त कुमार जांगड़े, गजेन्द्र टण्डन, राहुल वरमाल सह-सचिब अमरू जांगड़े, रूपेश कुरें,

मीडिया प्रभारी - राजा बरमाल, उत्तम मारकण्डे मंच संचालक बबलू माकण्डे मंदिर पुजारी जगतारण दास बरमाल

साटीदार- किपाल रात्रे कार्यकारणी सदस्य विवेक मोकर, मुकेश बर्मन, राजा बजारे, महेश बारले, विक्की बर्मन, करण सोनवानी, अनिल भारती, रितीक रात्रे, साहिल टंडन, संजू बरमाल, अवध जांगड़े, राजा भारती, हेमलाल घृतलहरे, राजू डहरिया, प्रकाश बजारे, मनोज बजारे, संतोष जांगड़े, सन्नी बरमाल, गोपी युवराज, नरेन्द्र घृतलहरे, विरेन्द्र भारती, पिन्टू माकण्डे, अक्षय मांडले, अनिल माडले, सुशील टंडन, बसत बर्मन, विजय बर्मन, अनिल माकण्डे, चंदन बरमाल, धरम डीडी।

Tags

Next Story