CG News- गुरुमय दिखा नवापारा : गाजे-बाजे के साथ निकली गुरुनानक यात्रा, शहर भर में हुई आतिशबाजी

श्याम किशोर शर्मा-नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के नवापारा में श्री गुरूनानक देव जयंती (Shri Guru Nanak Dev Jayanti) के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा से श्री गुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा के आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे और इसी के साथ सिंध और सिक्ख समाज के लोग भजन-कीर्तन करते आगे बढ़ रहे थे।
शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए बस स्टैण्ड से वापस गंज रोड (Ganj Road) स्थित सिंधी गुरूद्वारा पहुंची। रास्ते भर शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। जमकर आतिशबाजी की गई। पूरा गंज रोड लाइट के झालरो से सुसज्जित था। कई समाज के लोगों ने जलपान की व्यवस्था कर रखी गयी थी। गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रात: 11.30 बजे श्री भोग साहब का आयोजन हुआ। 12.30 बजे भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, 1 बजे लंगर, शाम 5 बजे गंज रोड गुरूद्वारे से श्री गुरूग्रंथ साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि में श्री गुरूनानक जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गुरूद्वारे में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने बताया कि 12 दिनों से प्रात: 4 बजे प्रभात फेरी, गुरूवाणी, रामधुनी, श्री पाठ करते हुए निकाली गई।
कई वरिष्ठ रहे उपस्थित
शोभायात्रा में पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी, नगर पालिका परिषद नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ज्ञानचंद लालवानी, अनिल पंजवानी, मयूर पंजवानी, नानक धामेजानी, सुनील धामेजानी, सुंदर पंजवानी,बुला नारवानी,अंकित मेघवानी,सुरेश नागवानी,अमरजीत आयल सिंघानी, प्रकाश आयल सिंघानी, उत्तमचंद लालवानी, महेश लालवानी, नवीन लालवानी, सावन लालवानी, रघुनाथ मध्यानी, राकेश मध्यानी, स्वर्णजीत-जीतसिंग, बंंटी सुंदरानी, गुलाब सुंदरानी, अशोक नागवानी, भूषण मेघवानी, अमर माखीजा, टीकम साधवानी, किशोर सचदेव,प्रेम नागवानी,प्रेम साधवानी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और समाज के युवक भी शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS