आदतन बदमाश दामाद की हत्या: सास को मिली आजीवन कारावास की सजा, नाबालिग साली बरी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आदतन बदमाश दामाद की हत्या करने वाली सास को आजीवन कारावास की सजा मिली है। वहीं नाबालिग साली को सबूत न मिलने से बाइज्जत बरी कर दिया गया है। वह बेटी से अलग होने के बाद भी घर में आकर हंगामा करता था, जिससे सभी परेशान थे। इसी से तंग आकर उसकी सास कुंती ने उसकी हत्या कर दी। घटना रामपुर चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अमित सोनी उर्फ किडनी ने आरोपी कुंती की बड़ी बेटी अनीता से लव मैरिज की थी, जिसके बाद वे खरमोरा में ही अपने ससुराल के पास रहते थे। अमित आदतन बदमाश था और अक्सर मारपीट, चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहता था। अपनी करतूतों के कारण कई बार वह पुलिस के हत्थे भी चढ़ चूका था। उसकी पत्नी अनीता इन सबसे तंग आकर किसी और के साथ चली गई। इसके बाद से ही अमित उर्फ किडनी अपने ससुराल में आकर अक्सर हंगामा करने लगा। 17 दिसंबर 2021 को भी अमित अपने ससुराल में आकर हंगामा कर रहा था। इस दौरान वह अपनी सास और साली को अपशब्द कहने लगा। इसी से परेशान होकर कुंती ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
ससुराल के बाहर पड़ी मिली दामाद की लाश
सूचना मिलने पर रामपुर चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां उन्हें अमित की लाश उसके ही ससुराल के बाहर पड़ी मिली। पुलिस ने सास कुंती सोनी और उसकी साली को गिरफ्तार कर लिया। फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद कोर्ट में मुकदमा चला। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी ज्योति अग्रवाल ने आरोपी सास को दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। नाबालिग साली के खिलाफ सबूत नहीं मिलने के कारण उसे बाइज्जत बरी कर दिया गया।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS