CG News : लग्जरी कार से पहुंचे थे डीजल चोरी करने, ड्राइवरों ने मिलकर कर दी बेदम पिटाई....देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से डीजल चोर गैंग(Diesel thief gang) को ड्राइवरों और ढाबा संचालक द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया है। आरोपी चोर लग्जरी कार में आते थे और ड्राइवर को डरा-धमका कर ट्रकों से डीजल चोरी करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सम्बलपुरी में स्थित यादव ढाबा के पास का है। एक चोरों का गिरोह ब्रेजा कार से ढाबे के पास आया जहां ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों को खड़ी कर खाना खा रहे थे। ड्राइवरों को खाना खाता देख डीजल चोर बड़े-बड़े डिब्बों में ट्रकों से डीजल निकालने लगे। चोरों को डीजल निकालता देख ट्रक ड्राइवर सद्दाम खान ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनते ही मौके पर सारे ड्राइवर पहुंचे। ड्राइवरों को अपनी तरफ आता देख चोरों ने धारदार हथियार निकाल डराने की कोशिश की लेकिन गुस्साए ड्राइवरों ने चोरों पर हमला कर दिया। सारे ड्राइवरों ने मिलकर चोरों की जमकर पिटाई और कार में भी जमकर तोड़-फोड़ की।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी, जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से चोरों को भीड़ से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवर चोरों की पिटाई और गाड़ी में तोड़-फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई से एक चोर अचेत होकर रोड पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। ड्राइवरों द्वारा मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गयी है, आरोपी चोर पुलिस की हिरासत में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS