गया था तेंदू खाने... आ धमका भालू : काफी देर तक दोनों में होती रही भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल

गया था तेंदू खाने... आ धमका भालू : काफी देर तक दोनों में होती रही भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल
X
शुक्रवार को लोरमी के वनांचल ग्राम सलगी में तेंदू तोड़ने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। उसी समय युवक ने जैसे - तैसे अपनी जान बचाई। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 को दी गई। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ राज्य में अचानक मार्ग टाईगर रिजर्व अपनी खूबसूरती और जंगली जानवरों के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहा है। वही शुक्रवार को लोरमी के वनांचल ग्राम सलगी में तेंदू तोड़ने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। उसी समय युवक ने जैसे - तैसे अपनी जान बचाई। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 को दी गई। सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां से रमेश की प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल मुंगेली भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम 24 वर्षीय रमेश बैगा पिता सुकार बैगा है। वह सलगी गांव का निवासी है। रमेश बैगा सुबह अपने घर से तेंदू तोड़ने जंगल गया हुआ था जहाँ उसकी मुलाकात भालू से हो गई। भालू ने लगातार उसके चेहरे और हाथ पैर सहित सिर पर गंभीर रूप से हमला कर दिया। उसी समय युवक ने जैसे - तैसे अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 को दी गई। सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां से रमेश की प्राथमिक उपचार करके उसे जिला अस्पताल मुंगेली भेज दिया गया।

वन विभाग ने पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि

डॉक्टर प्रियदर्शनी ने बताया कि, एक घायल युवक को 108 की मदद से लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया है। जिसका सिर में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल मुंगेली रेफर कर दिया गया । वही वन क्षेत्र के रेंजर लछमन दास ने पीड़ित परिवार को 500 रुपए की सहायता राशि दी गई।


Tags

Next Story