CG News ; गए थे मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने, कर दी चाकूबाजी... एक की जान गई दूसरा घायल

राजा शर्मा-डोंगरगढ। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में जहां नवरात्र पर्व में माता बम्लेश्वरी(Mata Bamleshwari) के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ रही है। दुसरी ओर शहर के रेलवे चौक में सुबह-सुबह राजनांदगांव से आये युवकों के एक दल ने स्थानीय युवक को चाकू मार फरार हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना बस स्टैंड निवासी आदिल सुबह नाश्ता करने के लिए रेलवे चौक में स्थित इटली दुकान गया था। रेलवे चौक में राजनांदगांव से आये 10 युवकों का एक गुट दर्शन करने आया हुआ था। नाश्ता करने के दौरान सांभर को लेकर युवकों और आदिल का विवाद हो गया। आदिल ने बचाव के लिए अपने दोस्त अक्षय लारोकर व सोहेल रजा को फ़ोन कर बुलाया। आदिल और उसके दोस्तों के साथ राजनांदगांव से आये युवको में और इनके बीच में मारपीट शुरू हो गयी और चाकूबाजी शुरू हो गयी है। चाकूबाजी में एक की मौत हो गयी वहीं दो का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।बातचीत के दौरान एसडीओपी आशीष कुंजाम(SDOP Ashish Kunjam)ने बताया कि, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है एक बच्चें के साथ विवाद हुआ था। बच्चें ने अपने बचाव के लिए दो युवकों को बुलाया और दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की चाकूबाजी हो गयी। चाकूबाजी में डोंगरगढ़ निवासी एक युवक की मृत्यु हो गई है वहीं दूसरे युवक को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी से पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS