जश्न मनाने के दौरान शराब पीना पड़ा भारी, नशे में दोस्त ने ली दोस्त की जान

जश्न मनाने के दौरान शराब पीना पड़ा भारी, नशे में दोस्त ने ली दोस्त की जान
X
31 दिसंबर की रात पार्टी मनाते हुए शराब के नशे में दो दोस्तों में विवाद हो गया। इस दौरान युवक ने दूसरे पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान 15 जनवरी की सुबह रायपुर में मौत हो गई। अभी तक इस घटना को दबाए बैठी पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर-

बिलासपुर। 31 दिसंबर 2021 की रात भवानी नगर में रहने वाला बबलू उर्फ निलोत्पल सिंह अपने मोहल्ले के ही दोस्त दीपू मिश्रा के साथ था। दोनों शराब पीकर पार्टी मना रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान अचानक दीपू मिश्रा गुस्से से तैश में आ गया और बबलू के घर के पास ही रॉड से सिर में हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। नशे में होने के कारण रात में वह सो गया। ऑटो चालक बबलू के परिजन ने बताया कि हमले के बाद वह घरवालों को कुछ बताए बिना सो गया था। सिर में रॉड से हमले की जानकारी उन्हें सुबह, तब हुई, जब बबलू ने उन्हें इसकी जानकारी दी। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला सिरगिट्‌टी थाने का है।

Tags

Next Story