CG News: हाइवा ने बुलेट को लिया अपनी चपेट में....एक युवक की मौत एक गंभीर रुप से घायल

CG News: हाइवा ने बुलेट को लिया अपनी चपेट में....एक युवक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
X
बतौली के कुनकुरी में दो युवक बुलेट में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की मौत हो गयी और उसका साथी का गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर....

आशीष कुमार-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के बेलगांव में एक हाइवा ने बुलेट सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसा चालक फरार होने में कामयाब रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बतौली के कुनकुरी में दो युवक बुलेट में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की मौत हो गयी और उसका साथी का गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक का नाम रोहित टोप्पो बताया जा रहा है जो अंबिकापुर जिले का निवासी है।बृजेश पैकरा जो उसके साथ था उसका गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story