राजधानी में बनेगा हल्बा-हल्बी समाज का भवन : स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे सीएम, कहा- अदिवासियों के लिए प्रतिबद्ध सरकार

दीपक मित्तल/बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज ने 83वां स्थापना दिवस का आयोयन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम भूपेश बघेल शामिल रहे। सीएम भूपेश के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिंह निषाद, सहित कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र यादव, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम ने देवी माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की...
बता दें, सर्वप्रथम हल्बा समाज की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का शुभारंभ भी किया। समाज की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई राजधानी में समाज के लिए ज़मीन और भवन के लिए राशि देने का ऐलान किया है। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, हलबा समाज ने हर वर्ग में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। वहीं स्वर्गीय झुमुक लाल भेड़िया का उदाहरण देते हुए कहा कि, विभिन्न जगहों पर कार्य और उद्योग विभाग स्थापित करने की वजह से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी अब समाज के युवा बन रहे हैं। पहाड़ के लोगों की समस्या पहाड़ जैसी होती है, सबका ध्यान रखते हुए हमने 6 जिले और 11 संभाग बनाए। हमने सब को सुविधा देने की बात की है। और हम उसे पूरा करेंगे, पूरे देश में 5 साल में इतने तहसील शायद देश में कहीं नहीं बना होगा, जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले प्रक्रिया काफी जटिल थी। लेकिन अब आसान हो गई है।
धान खरीदी केंद्रों की संख्या ज्यादा कर दी गई- सीएम
कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस वक्त 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो रही है। सीएम ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के लोगों की आय कैसे बढ़े, स्थानीय चीजों का सदुपयोग कैसे हो, इस सब बातों पर ध्यान दिया जा रहा है। हमने हमेशा से आदिवासी नेतृत्व बढ़ाने का काम किया है, विभिन्न गांवों में देवगुढ़ी बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, सीएम बघेल ने कहा कि, हमने अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कराया।
प्रदेश प्रभारी ने भाजपा से बचकर रहने के लिए कहा...
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, आज हम यहां एक साथ आए हैं। साथ ही कहा कि, परिवार अपना काम करता है और सरकार अपना काम करती है। इसलिए आगे बढ़ाने के लिए सबको अपना-अपना कार्य करना पड़ता है। भाजपा हमारे लोगों के बीच जाकर बरगला रही है। दोस्तों हमे इससे सावधान रहना होगा।
सीएम ने विकास कार्यों को दिया बढ़ावा...
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, भेड़िया परिवार से प्रेम चला आ रहा है। उन्होंने कहा आज ये बात स्पष्ट हो गया है कि, समाज अब जागने लगा है मुख्यमंत्री जी ने समाज को जगाया विकास का रास्ता खोजकर उसपर काम किया और 65 वनोपज के लिए समर्थन मूल्य जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज की सरलता-सहजता के ने ही शहीद गैंदसिंह नायक ने आपको संघर्ष करना सिखाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS