आधा दर्जन दुकान और गोदाम जलकर खाक : फंसे कर्मचारियों को निकालने की कोशिश जारी...तीन की गई जान...

कोरबा- छत्तीसगढ़ के दो औद्योगिक श्रेत्र में भीषण आग लग गई है। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर की आधा दर्जन दुकान जलकर खाक हो गई, वहीं रायगढ़ में राम निवास चौक के पास राधे के टाईल्स गोदाम में आग गई। आग की लपटे तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
आग में फंसे तीन लोगों की मौत...
कोरबा में भीषण आग के चलते फंसे कर्मचारियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई हैं। इन तीनों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरन हुई है। बताया जा रहा है कि, दो पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। जिसमें से एक मृतिका 36 साल की है और उसका नाम रश्मि सिंह है, मृतिका चिरमिरी की रहने वाली है।
1 दर्जन से ज्यादा लोग फंसे...
आपको बता दें, कोरबा जिले में मोबाइल और कपड़े की दुकान में आग बढ़ती जा रही है। जिसका खतरा बाकी दुकानों पर भी देखने को मिल रहा हैं। यहां पर आग लगने की वजह से मुख्य मार्ग में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है। दमकल कर्मी फंसे हुए लोगों को खतरे से बाहर निकाल रहे हैं। 1 दर्जन से अधिक लोग यहां पर फंस हुए हैं। एलआईसी ऑफिस के कर्मियों को बचाने का प्रयास लगातार जारी है। कुछ एलआईसी के कर्मियों ने तो पहले माले से कूदकर अपनी जान बचाई है। लगातार रेस्क्यू का काम चल रहा है, कहीं-कहीं तो महिलाओं ने भी छलांग लगाकर अपनी जान को बचाया है।
टाईल्स गोदाम में लगी आग...
राम निवास चौक के पास राधे के टाईल्स गोदाम में तेजी से आग फैलने लगी। यहां पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गया है। लेकिन धू-धू कर सारा गोदाम जलकर तबाह हो गया है। गोदाम में रखा सामान भी पूरी तरह से जल गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS