नदी किनारे मिली अधेड़ की अधजली लाश : राजधानी निवासी व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचलने के बाद जलाने की कोशिश

नदी किनारे मिली अधेड़ की अधजली लाश : राजधानी निवासी व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचलने के बाद जलाने की कोशिश
X
पैरी नदी के एनीकेट के किनारे अधजली लाश पड़ी थी। बुधवार को आस-पास के कुछ लोगों ने अधजली लाश देखी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी .. पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अज्ञात लोगों ने 50 साल के अधेड़ की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया। बताया जा रहा है कि लाश पूरी तरह से जली नहीं। आस-पास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो अधजली लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मामला जिले के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नवागांव में लोमश ऋषि आश्रम के पास पैरी नदी के एनीकेट के किनारे अधजली लाश पड़ी थी। बुधवार को आस-पास के कुछ लोगों ने अधजली लाश देखी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव की पहचान 50 साल बसंत कुमार साहू के रूप में की है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। जो राजधानी रायपुर का रहने वाला था। SDOP कृष्ण कुमार पटेल का कहना है कि, जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, उनका अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।

Tags

Next Story