कल से आधा शहर अनलॅाक, दुकानें खोलने की छूट, कारोबार की लौटेंगी सांसें

कोरोना का संक्रमण रोकने रायपुर में अब लाॅकडाउन में शर्ताें के साथ छूट मिलने से कारोबार की सांसें लौटेंगी। 17 मई से शहरभर की आधी दुकानें खोली जा सकेंगी। किराना, अनाज, सब्जी से लेकर कपड़े, फुटवियर तक की दुकानें खुलेंगी, लेकिन शाम 5 बजे तक सभी दुकानों को बंद करना अनिवार्य होगा। हालांकि 31 मई तक शहर में लॉकडाउन रहेगा और हफ्ते में छह दिन शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। रविवार को टोटल दुकानें बंद रहेंगी। यही नहीं, शहर के पंडरी, कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोलबाजार की दुकानें नंबर के आधार पर सम और विषम के तहत एक दिन के अंतर में खुलेंगी। इसे लेकर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के रविवार को आदेश जारी किया है।
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग
आदेश के मुताबिक जिन दुकानों को छूट दी गई है वे प्रत्येक रविवार बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप ही खुल सकेंगे। इसके अलावा राशन दुकानें, एलपीजी, न्यूज पेपर, दूध, फल, सब्जी की होम डिलीवरी हो सकेगी। हर रोज शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू में होटल, रेस्टोरेंट, होम डिलीवरी, थोक माल, लोडिंग-अनलोडिंग ही रात 10 से सुबह 6 बजे तक और सब्जी थोक बाजार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक खुल सकेंगे।
ये रहेंगे टोटल बंद
आदेश के मुताबिक सभी सुपर मार्केट, सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शोरूम, मैरिज हॉल, स्वीमिंग पूल, क्लब, सिनेमाहॉल, सेलून, ब्यूटी पार्लर, स्पाॅ, जिम बंद रहेंगे। सभी पान, सिगरेट, चाट, गुपचुप, फास्ट फूड के ठेले भी बंद रहेंगे। पार्क, रिजॉर्ट ,धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे। स्कूल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे, सभी प्रकार के सभा जुलूस, प्रदर्शन, सामाजिक धार्मिक, राजनीतिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।
31 मई तक बंद रहेंगी शराब दुकानें
आदेश के मुताबिक आगामी 31 मई तक जिलेभर की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए शराब की होम डिलीवरी की जा सकेंगी। वहीं गाड़ियों के शोरूम भी नहीं खुलेंगे।
ये संस्थान खुलेंगे
50 फीसदी स्टाफ रोटेशन के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे। शहरभर के ऑटो पार्ट्स के सर्विसिंग सेंटर खुलेंगे। छात्रावास में सिर्फ परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के रहने की अनुमति होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मंडियों में या गोदामों में लोडिंग-अनलोडिंग। लोक सेवा केंद्र-चॉइस सेंटर शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे, यहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कृषि संबंधित बीज खाद कीटनाशक मशीनरी की दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी।
वाहन मरम्मत, पंचर, स्टेशनरी शॉप, लॉन्ड्री सर्विस, आटा चक्की, पैकेजिंग मटेरियल संबंधित यूनिट्स शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। किराना की दुकानें, डेलीनीड्स, फल, सब्जी, अंडा, मछली, मटन दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी। हार्डवेयर, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, एसी, कूलर से संबंधित दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी। ई-कॉमर्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन होम डिलीवरी सर्विस शाम 5 बजे तक मिलेगी।
थोक किराना, अनाज, आलू प्याज दुकानें शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी। पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीमा कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ पब्लिक के लिए खुलेंगे। दूध पार्लर सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम को 5 से 7.30 बजे तक खोले जा सकेंगे। पेट्स शॉप सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 5 से 6.30 बजे तक खुलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS