सराफा कारोबारियों के लिए आज से प्रदेशभर में हॅालमार्किंग शिविर

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सराफा कारोबारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के मार्गदर्शन में स्थानीय सराफा एसोसिएशन के साथ मिलकर 31 मई से हाॅलमार्किंग शिविर लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत आज धमतरी सराफा संघ के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10:30 बजे धमतरी से होगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बरड़िया, महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली ने संयुक्त रूप से बताया, केंद्र सरकार ने 15 जून 2021 से सोने के आभूषण पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की घोषणा की है। प्रदेश के सराफा कारोबारियों को हॉलमार्किंग के लिए पंजीयन कराने प्रेरित करने प्रदेशभर में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 2 और 3 जून को दो दिवसीय शिविर रायपुर सराफा एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से सदर बाजार स्थित होटल में लगाया जाएगा। 4 जून को बिलासपुर एवं 7 जून को राजनांदगांव में स्थानीय एसोसिएशन के साथ शिविर आयोजित किया जाएगा।
रायपुर के शिविर में 6 सेंटरों का सहयोग
शहर में दो दिवसीय हॉलमार्किंग शिविर में ज्यादा से ज्यादा कारोबारियों का पंजीयन हो इसके लिए विनायका हाॅलमार्किंग सेंटर, आभूषण हाॅलमार्किंग सेंटर, छत्तीसगढ़ हाॅलमार्किंग सेंटर, नाकोड़ा हाॅलमार्किंग सेंटर, सन एंड सन हॉलमार्किंग सेंटर, जेएच हॉलमार्किंग सेंटर का सहयोग छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन को मिल रहा है।
सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन
लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी होगा। फर्म के आवेदक को टोकन देकर 15-15 मिनट के अंतराल में बुलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सराफा के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटड़िया, नीलेश सेठ ने सराफा कारोबारियों को इस सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS