रिश्ता टूटने पर लगाई फांसी : प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिश्ता टूटने पर लगाई फांसी : प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, गिरफ्तार कर भेजा जेल
X
प्रार्थी अपनी बहन और नितेश को घर बुलाकर समझा रहा था। इसी दौरान नितेश ने गुस्से में आकर अपने मोबाईल को पटककर मृतिका से संबंध तोड़ने और शादी नहीं करने की बात कही, जिससे मृतका हताश हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-केशकाल। छत्तीसगढ़ के केशकाल से शादी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। इसके चलते यहां एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन ने उसे फोन कर बताया कि कुछ दिनो से उसकी छोटी बहन मोबाईल फोन से बहुत बात कर रही है। प्रार्थी ने केशकाल आकर छोटी बहन से पूछताछ की, जिसपर मृतका ने मोहल्ले के नितेश विश्वास से बात करना और प्रेम संबंध होना स्वीकार किया था।

प्रार्थी ने अपने केशकाल के घर में डिपो चौक निवासी 21 वर्षीय नितेश और उसके पिता निखिल विश्वास को घर में बुलाया। इसके बाद अपनी बहन और नितेश को समझा रहा था। इसी दौरान नितेश ने गुस्से में आकर अपने मोबाईल को पटककर मृतिका से संबंध तोड़ने और शादी नहीं करने की बात कही। इससे मृतिका निराश और हताश हो गई और गुमशुम होकर कमरे में जाकर बैठी थी।

इलाज के दौरान हुई मौत

इसके कुछ देर बाद बाथरूम में जाकर चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के बड़ी बहन ने आसपास के लोगों की सहायता से पीड़िता के गले में लगे चुन्नी को काटकर मृतिका को नीचे उतारा। इसके बाद ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में भर्ती कराया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच की। इसमें आरोपी नितेश विश्वास के द्वारा मृतिका को संबंध तोडने, शादी नहीं करने की बात से मृतिका द्वारा फांसी लगाये जाना, पाया गया। इस पर आरोपी के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नितेश विश्वास को हिरासत में लेकर पुछताछ की। इसके बाद आरोपी नितेश विश्वास को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय केशकाल में पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है। देखें वीडियो..



Tags

Next Story