गुम मोबाइल वापस पाकर चेहरे पर लौटी खुशी: पुलिस ने लौटाए 25 लाख के गुम मोबाइल

कुलजोत संधू - कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान मे लेकर एसपी दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में मोबाइल ढूंढकर पीड़ितों को लौटाने का आदेश दिया। जिससे साइबर सेल द्वारा 1 माह में अभियान चलाकर 120 मोबाइल ढूंढे गए। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसे अभियान चलाकर जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर एवं कोरबा से भी साइबर सेल द्वारा मोबाइल ढूंढकर लाया गया। गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को एप्पल आईफोन, वन प्लस जैसी महंगी मोबाइलों के साथ ही सैमसंग एवं अन्य सभी कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 50 हजार रुपए तक के हैं। पुलिस द्वारा ढूंढे गए 120 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपए हैं।
गुम मोबाइल पाकर चेहरे में आई खुशी
नव वर्ष के अवसर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर पीड़ितों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए। शहर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय पहुँचे थे। पुलिस अधीक्षक से जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल प्राप्त किया उनके चेहरे में खुशी कई गुना बढ़ गई। मोबाइल मालिकों ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। गुम मोबाइल रिकवर करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मुकेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सागरबाती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन भंडारी, दिव्या नवरंगे, आरक्षक चैतराम मरकाम, जितेन्द्र मरकाम, बीजू यादव, जगन सोरी, गीतेश सेठिया की सराहनीय भूमिका रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS