Happy Birthday Kaka : सरगुजा के सभी जिलों में B ED कालेज खोलने का एलान, देखिए...एक दिन पहले सीएम का कैसे मनाया गया बर्थडे

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सीएम भूपेश बघेल (Happy Birthday Kaka) का एक दिन पहले युवा जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) भी सीएम बघेल को केक खिलाते हुए नजर आए। यह केक मिलेट रागी से बना हुआ है। इसे इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री बघेल ने मिलेट मिशन के तहत किसानों को फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया है। इतना ही नहीं किसानों को बीज के साथ बाकी सहायता दी जा रही है।


सभी जिलों में BED कॉलेज खुलेंगे...
दरअसल, आज सीएम भपेश सरगुजा में युवाओं से भेंट मुलाकात (Bhet Mulakat) करने के लिए पहुंचे थे। युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के वक्त सरगुजा संभाग के सभी जिलों में BED कॉलेज खोलने की मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है। जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा की गई है। वहीं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है।
इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा...
सीएम भूपेश ने संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) की सौगात दी है। यह स्टेडियम रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की बात कही गई है।
रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा...
बता दें, मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज (Residential College) खोला जाएगा। अभी तक ऐसे बच्चों के लिए सिर्फ स्कूलों की सुविधा है। लेकिन अब कॉलेज भी बनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS