हरिभूमि और आईएनएच का रास गरबा 13 और 14 अक्टूबर को, गरबा पोशाक अनिवार्य

रायपुर. हरिभूमि और आईएनएच द्वारा वीआईपी रोड़ स्थित होटल ग्रैंड इम्पीरिया में 13 और 14 अक्टूबर को रास गरबा का आयोजन किया गया है। सोशल मीडिया में कार्यक्रम का पोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रशासन की गाइडलाइन मिलने के बाद युवाओं ने गरबा में बेहतर प्रस्तुति देने तैयारी भी शुरू कर दी है। बाजार में गरबा पोशाकों की खरीदी बिक्री बढ़ गई है।
इस बार गाइडलाइन का पालन करते हुए गरबा किया जा रहा है। कार्यक्रम के संचालक अनिल जोतसिंघानी ने बताया, गरबा में विजेता को गोल्ड रिंग और ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट कपल व मेल, फीमेल समेत अन्य टाइटल के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक टीम गरबा मैदान में उपस्थित रहेगी, जो दो दिनों तक प्रतिभागियों के पोशाक, गरबा नृत्य व क्रिएटिविटी के आधार पर विजेता का नाम तय करेगी। हरिभूमि और आईएनएच द्वारा कई वर्षो से नवरात्रि के अवसर पर रास गरबा का भव्य आयोजन किया जाता है। पास के माध्यम से लोग गरबा में शामिल हो सकते हैं।
नियमों का पालन
रास गरबा में शामिल होने के लिए युवाओं को नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए दोनों टीकों का प्रमाण पत्र, पास के साथ गरबा पोशाक होना अनिवार्य है। सामान्य कपड़ो में गरबा मैदान के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए 40 से अधिक बाउंसर नियुक्त किया गया है। चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा आयोजन में फूड जोन की भी व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में संयोजक पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, समिति प्रमुख अशोक मुकीम, सिंधी शक्ति के संस्थापक किशोर आहूजा, मनोज डेंगवानी, गरबा प्रभारी राहुल खूबचंदानी, सह प्रभारी आकाश दूदानी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS