Hari Bhoomi - INH Samvad 2023 : कवासी ने चुटीले अंदाज से केदार को लपेटा, केदार ने झीरम मामला उठाकर किया माहौल गंभीर

जगदलपुर । आईएनएच और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी (Dr. Himanshu Dwivedi) ने सबसे पहले मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma )से सवाल करते पूछा कि बस्तर में पिछली बार आपने भाजपा (bjp )को कहीं का नहीं छोड़ा फिर इन पौने 5 सालों में सरकार में रहकर छत्तीसगढ़, बस्तर में क्या काम हुए। मंत्री लखमा (Minister Lakhma )ने सवाल का सीधा जवाब न देकर कहा कि सरकार में आए लगभग 5 साल हो रहा है फिर भी हमने जो काम किया, वह भाजपा पिछले 15 साल सरकार में रहकर नहीं किया। किसान का बेटा भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनने से किसानों की चिंता करते उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister )की शपथ के दो घंटे के भीतर जो वादा किया था, उसे पूरा किया और किसानों का कर्ज माफ किया। धान का बोनस वादा के अनुसार दिया गया। 15 साल भाजपा सरकार में रहने के बाद भी न धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया और न ही बोनस की बात की। लखमा ने कहा कि हमारी सरकार का दो नारा है गढ़बो छत्तीसगढ़, बढ़बो बस्तर इसी सूत्र पर कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है।
संवाद में उपस्थित उनके विरोधी केदार को घेरते हुए लखमा ने कहा कि, जब वे प्रभारी मंत्री सुकमा और बीजापुर ( in-charge minister of Sukma and Bijapur )के थे तो उस दौरान भाजपा (BJP )शासनकाल में बड़ी तादात में आदिवासियों का पलायन में हुआ। हजारों किसान पड़ोसी राज्य तेलंगाना में शरण लेने को मजबूर हुए चूंकि उस दौरान भाजपा सरकार आदिवासियों के लिए कुछ किया ही नहीं। जब से हमारी सरकार आई दक्षिण बस्तर में भाजपा शासनकाल के दौरान बंद पड़े 300 से अधिक स्कूलों को खोला, बंद आंगनबाड़ी खुले । आवापल्ली मार्ग वर्षों से बंद रहा, लोग अपने आवश्यक काम के लिए जिला मुख्यालय नहीं आ पाते थे। लखमा ने कहा हमारी सरकार के सत्ता में आते ही बदहाल सड़क को पक्की सड़क में बदला और लोगों की आवागमन की सुविधा बहाल हुई। डॉ.द्विवेदी ( Dr. Dwivedi ) ने लखमा से सवाल करते कहा कि जब आप इतना दावा कर रहे हैं फिर भी प्रधानमंत्री के रायपुर प्रवास पर बदलबो कांग्रेस का नारा दिया इस पर क्या कहेंगे।
बस्तर तो नहीं बदल रहा है, बल्कि कांग्रेस बदल रहा है
लखमा ने जवाब में कहा कि, बस्तर बदल रहा है, भाजपा शासन काल में जिस महारानी अस्पताल की दुर्दशा थी। उसे कांग्रेस सरकार ने सर्वसुविधायुक्त बनाया। भाजपा शासनकाल में एशिया का सबसे बड़ा बस्तर परिवहन संघ को बंद करने का काम किया, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए। भूपेश सरकार सत्ता में आते ही सबसे पहले बंद बीपीएस को दुबारा शुरू किया। डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कवासी लखमा के जवाब पर जब केदार कश्यप से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मंत्री कवासी लखमा की बातों में इतना दम है तो कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता फिर पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं। पहले पीसीसी अध्यक्ष को हटाया गया, उनकी जगह दीपक बैज को बनाया गया। इसलिए मेरा ऐसा मानना है कि छत्तीसगढ़ और बस्तर तो नहीं बदल रहा है, बल्कि कांग्रेस बदल रहा है। मंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, सुकमा में अस्पताल किसकी देन है, बस्तर में मेडिकल कॉलेज किसकी सरकार में बनी
नक्सलवाद की समस्या पर बोले केदार
केदार ने कांग्रेस सरकार को लपेटते कहा कि कांग्रेस ने इन पौने 5 सालों में सिर्फ और सिर्फ नाम बदलने का ही काम किया। आज लखमा की आवाज निकल रही है किंतु जब हजारों, हजार आदिवासी अपने अधिकार के लिए सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में कलेक्टर कार्यालय क्यों घेराव किया। उन्हें तेन्दूपत्ता का बोनस राशि क्यों नहीं दी गई। हमने धरना देने के बाद सरकार दबाव में आई और आधा- अधूरा पैसा आदिवासियों को दिया गया, बचा पैसा कांग्रेस के लोग खा गए। डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने केदार कश्यप से तीखे सवाल करते कहा कि आपकी सरकार में स्कूल, आंगनबाड़ी क्यों बंद हुए। अंदरूनी क्षेत्रों की बदहाल सड़कों को क्यों दुरुस्त नहीं किया गया।डॉ. द्विवेदी के सवाल पर केदार ने नक्सलवाद की समस्या गिनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलवाद के दंश को झेला। डॉ द्विवेदी ने केदार से पूछा कि इतना सब कुछ कांग्रेस सरकार में होने का आरोप लगाते हैं तो बस्तर की जनता कांग्रेस को हाथों हाथ क्यों ले रही है। केदार ने कहा कि बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र से काफी उम्मीद लगाई बैठी थी । किंतु उन्हें अब पता चला कि कांग्रेस की घोषणा फर्जी निकला। डॉ. द्विवेदी ने केदार को 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव की याद दिलाते कहा कि आपकी सरकार ने किसानों को 300 रुपए बोनस देने की बात कही थी क्यों नहीं दिया। केदार ने अपनी सरकार की गलती को स्वीकार करते कहा कि उसी की सजा हमें मिली और चुनाव में हार मिली। अब यही हाल आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार की होने वाली है।
लखमा ने कहा- नगरनार स्टील प्लांट कांग्रेस सरकार की देन
डॉ. द्विवेदी ने मंत्री लखमा से पूछा कि उद्योग मंत्री रहते हुए भी बस्तर में उद्योग की क्या स्थिति है। लखमा ने नगरनार स्टील प्लांट को कांग्रेस सरकार की देन बताया। साथ ही वर्तमान भूपेश सरकार की उद्योग नीति को उद्योग के लिए कारगर कदम बताया। डॉ. द्विवेदी ने केदार कश्यप से पूछा मंत्री लखमा बस्तर की सभी 12 सीटों पर जीतने की दावा करते हैं इसमें आप क्या कहेंगे। केदार ने कहा कि अब तो छग की जनता कांग्रेस सरकार के फर्जी घोषणा से सबक ले चुकी है इसलिए बस्तर की सभी 12 सीटे भाजपा जितेगी। अंत में डॉ. द्विवेदी ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के दावे चुनाव जीतने की है पर किसकी जीत और हार होगी यह जनता तय करेगी।
देखिए वीडियो -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS