Hari Bhoomi - INH Samvad 2023 : 40 साल बिना पद के काम किया कभी पद की लालसा नहीं थी

Hari Bhoomi - INH Samvad 2023 : 40 साल बिना पद के काम किया कभी पद की लालसा नहीं थी
X
टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev )ने सार्थक संवाद में शहर के शौर्य भवन में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ( Dr. Himanshu Dwivedi )के तीखे सवालों का सरलता और शालीनता से जवाब देते कहा कि इस बार मैंने इसलिए जनघोषणा पत्र का प्रमुख बनने से इंकार किया क्योंकि सवा साल पहले पुनिया जी की बैठक में यह तय हो गया था कि किसी और को यह जिम्मेदारी दिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर ...

जगदलपुर। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev )ने सार्थक संवाद में शहर के शौर्य भवन में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ( Dr. Himanshu Dwivedi )के तीखे सवालों का सरलता और शालीनता से जवाब देते कहा कि इस बार मैंने इसलिए जनघोषणा पत्र का प्रमुख बनने से इंकार किया क्योंकि सवा साल पहले पुनिया जी की बैठक में यह तय हो गया था कि किसी और को यह जिम्मेदारी दिया जाएगा। वैसे भी चुनाव के लिए कम समय बाकी है इसलिए इस जिम्मेदारी को लेना मेरे लिए उचित नहीं था।


मंत्री से उपमुख्यमंत्री और आगे क्या चाहते हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 40 साल तक मैं बिना पद के काम किया, कभी पद की लालसा नहीं थी। अभी भी नहीं है, सोचा था राजनीति से अलग हो जाऊं लेकिन समर्थकों और साथियों के दबाव से फिर मैदान में हूं। उपमुख्यमंत्री का पद मिलने से कोई विशेष परिर्वतन वाली बात नहीं है। पंचायत विभाग का पद इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे लग रहा था कि जितनी घोषणा पत्र में बात कही थी। वह पूरी नहीं कर पाया इसलिए अलग हो जाना उचित समझा। उन्होंने कृषि, शिक्षा और वन संपदा के क्षेत्र में अच्छा काम होने की बात कही।

ग्रामीण क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल से गरीब के बच्चे अंग्रेजी में पढ़ाई कर रहे हैं यह सोच से बाहर की चीज थी लेकिन आज यह दिख रहा है। केदार के विषय में उन्होंने कहा कि जब पहली विधायक बने तो मैंने कहा था कि इसका भविष्य अच्छा है। डॉ. हिमांशु द्विवेदी के सवाल पर कि कवासी लखमा के बारे में क्या सोचते हैं उन्होंने कहा कि काफी उम्र हो गई है वैसे भी कवासी लखमा अनपढ़ होने के बाद भी उनमें गहरी समझ है जो बिना पढ़े गंभीर बातें कह डालते हैं।

Tags

Next Story