हरिभूमि के संपादक समन्वय ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास ''बुत मरते नहीं'' का विमोचन आज

हरिभूमि के संपादक समन्वय ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास बुत मरते नहीं का विमोचन आज
X
ब्रह्मवीर सिंह का प्रथम उपन्यास दंड का अरण्य काफी चर्चित रहा है। उपन्यास बुत मरते नहीं ख्यात प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। पढ़िए...

रायपुर। हरिभूमि (Hari Bhoomi) के संपादक समन्वयक ब्रह्मवीर सिंह (editor coordinator Brahmveer Singh')के दूसरे उपन्यास 'बुत मरते नहीं' का विमोचन गुरुवार शाम किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे वीआईपी चौक (VIP Chowk)स्थित होटल बेबीलोन केपिटल (Hotel Babylon Capital)में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant), अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय (Former Assembly Speaker Prem Prakash Pandey)कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार राहुल देव एवं विशेष वक्ता हरिभूमि एवं आईएनएच (Haribhoomi and INH)के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी (Dr. Himanshu Dwivedi) होंगे।

उल्लेखनीय है कि, ब्रह्मवीर सिंह का प्रथम उपन्यास दंड का अरण्य काफी चर्चित रहा है। उपन्यास बुत मरते नहीं ख्यात प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। विमोचन के पश्चात उपन्यास फ्लिपकार्ट पर आनलाइन भी उपलब्ध रहेगा।

Tags

Next Story