Haribhoomi - inh samvad : बस्तर में होगी खुलकर बात, 8 को हरिभूमि - आईएनएच का संवाद

रायपुर। 8 अगस्त को बस्तर में जनहित के मुद्दों और राजनैतिक सवालों से फिजा बदली होगी। हरिभूमि - आईएनएच ( Haribhoomi - inh )के लोकप्रिय संवाद- 2023 कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के तीखे और बेबाक सवालों का दिग्गज नेता जवाब देंगे। बस्तर ( Bastar ) के नेताओं के साथ इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ( Chief Minister TS Singhdev ) और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( former minister Brijmohan Agrawal ) भी मौजूद रहेंगे।
Also Read - Ancient Temple : तीन ओर श्मशान, एक ओर भगवान लक्ष्मी नारायण, बीच में विराजे भूतेश्वर महाकाल
8 अगस्त को शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर के नेता प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, ( Bastar leader in-charge minister Kawasi Lakhma )पीसीसी चीफ दीपक बैज ( PCC Chief Deepak Baij ) , बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, पूर्व विधायक संतोष बाफना तथा युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव शामिल होंगे।
संवाद 2023 में दिग्गजों से होगी खुलकर बात
इन दिग्गजों से होने वाली खुलकर बात को लालबाग के पुलिस कॉडिनेशन सेंटर के शौर्य भवन में बस्तरवासी जहां प्रत्यक्ष देखेंगे, वहीं लाइव प्रसारण से पूरे प्रदेश और बाहर के लोग भी बस्तर की राजनीति और 2023 के चुनाव पर दोनों दल के तैयारी और कई मुद्दों पर चर्चा को देख सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS