तेज रफ्तार का कहर : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत पर मौत

तेज रफ्तार का कहर : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत पर मौत
X
दो युवक बाइक से लोहारा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतकों का नाम विनोद पटेल और महेंद्र पटेल है। दोनों लोहारा के शांति नगर के निवासी थे। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पल्सर बाइक से लोहारा की ओर आ रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया है।

Tags

Next Story