पत्नी का बार-बार मायके जाना उसे नहीं था पसंद : हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देकर खड़ा किया हंगामा

पत्नी का बार-बार मायके जाना उसे नहीं था पसंद : हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देकर खड़ा किया हंगामा
X
युवक ने अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज होकर झगड़ा कर लिया। इसके बाद युवक ने हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा। इसके बाद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। पढ़िए पूरी खबर ...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज होकर झगड़ा कर लिया। इसके बाद युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा। इसके बाद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। वहीं टावर पर युवक को लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी की है। युवक का नाम 30 वर्षीय बीपत राम है, वह ग्राम धलपुर कछुआपारा का निवासी है। वह बीपत राम खेती करता है। उनका एक बच्चा का पिता भी है। वहीं युवक ने अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज होकर झगड़ा कर लिया। इसके बाद युवक ने हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा। इसके बाद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। युवक के टावर पर चढ़ने के बाद परिजन और गांववाले उससे उतर जाने के लिए मान-मनुहार करते रहे। गांव के सरपंच दूज राम भी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की। जब वह किसी के भी समझाने पर नहीं माना, तब जाकर पुलिस को कॉल किया गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटों तक समझाने-बुझाने के बाद युवक टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हुआ।

पुलिस ने समझाकर युवक को टावर से नीचे उतारा

हाईटेंशन टावर से उतरने के बाद मेडिकल जांच कराकर उसे परिजनों के हवाले किया गया। बताया जा रहा है कि ,पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज होकर उसका विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को ये भी कहा कि वो घर छोड़कर हमेशा के लिए कहीं चला जाएगा। पत्नी को लगा कि पति रोज की तरह धमकी दे रहा है। लेकिन इस बार वो घर से निकलकर सीधे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्होंने इसकी सूचना बीपत राम की पत्नी को भी दी। तब जाकर वह सरपंच दूज राम के साथ वहां पहुंची । इसके बाद दोनों पति-पत्नी दोनों को समझाया गया है। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।

Tags

Next Story