उसके पास थी पिस्तौल : ग्राहक तलाश रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद... भेजा गया जेल

उसके पास थी पिस्तौल : ग्राहक तलाश रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद... भेजा गया जेल
X
रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इतने में पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर .....

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बोधघाट पुलिस ने एक पिस्टल के साथ 3 गोली को बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी जाने वाले मार्ग के पास एक युवक पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। आरो[पी का नाम राहुल तिवारी (24) बताया जा रहा है। वह ग्राम चपका, थाना भानपुरी का रहने वाला है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक सफेद प्लास्टिक झोले में देशी पिस्टल और गोलियां बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

कार्रवाई के बाद आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया और न्यायिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story