CG News : उसे पत्नी के चरित्र पर था शक, करता था मारपीट.. परेशान मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी पिता की हत्या...

CG News : उसे पत्नी के चरित्र पर था शक, करता था मारपीट.. परेशान मां के साथ मिलकर बेटे ने कर दी पिता की हत्या...
X
बहस होने के दौरान दोनों ने गंगेश्वर पर पत्थर से जानलेवा वार कर दिया, साथ ही उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। मां-बेटे तब तक वार करते रहे, जब तक कि वो लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गया। पढ़िए पूरी खबर.....

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम दबनाई में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने कहा कि वो उसके शक्की स्वभाव से तंग थी इसलिए दोनों ने मिलकर पत्थर और लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगेश्वर सोनवानी अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई, बेटे गिरीश सोनवानी और बेटी के साथ ग्राम दबनाई में रहता था। गंगेश्वर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस बात पर अक्सर उनका आपस में विवाद होता रहता था। वह आए दिन पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। तंग आकर उसने अपने पति के खिलाफ थाने में दर्ज कराया था जिसका केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। पत्नी लक्ष्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

पूछताछ में उसकी पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि, शुक्रवार रात को उनके बीच चरित्र शंका को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद पति शिव मंदिर के पास पुलिया पर चला गया जिसके बाद पत्नी लक्ष्मी बाई और बेटा गिरीश भी वहां पहुंचे। बहस होने के दौरान दोनों ने गंगेश्वर पर पत्थर से जानलेवा वार कर दिया, साथ ही उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। मां-बेटे तब तक वार करते रहे, जब तक कि वो लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गया। मारपीट करने के बाद दोनों वहां से घर चले गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने बुजुर्ग को खून से लथपथ हालत में पुलिया के नीचे पड़ा देखा और ग्राम कोटवार को मामले की सूचना दी। कोटवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को देवभोग अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सिर फटने से हुई बुजुर्ग की मौत

बातचीत के दौरान थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि, मृतक व्यक्ति का सिर फट गया था और बहुत अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी बाई और बेटे गिरीश सोनवानी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मारपीट से तंग आकर की हत्या

पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पति उसके चरित्र पर शक करता था। मारपीट और झगड़े से परेशान होकर वो 5 महीने पहले अपनी बहन के यहां ओडिशा चली गई थी। तनाव थोड़ा कम हुआ, तो वापस घर आ गई। यहां नवाखाई त्योहार भी पूरे परिवार ने एक साथ मनाया, लेकिन इसके बाद फिर से पति उसके साथ मारपीट करने लगा। शुक्रवार रात को भी वो उसे बहुत मार रहा था, जिसके बाद बेटे के साथ मिलकर उसने पति की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story