Health Camp: पालीटेक्निक कालेज बेरला का आयोजन, साल के छठे स्वास्थ्य शिविर में किए गए 41 प्रकार के टेस्ट

Health Camp: पालीटेक्निक कालेज बेरला का आयोजन, साल के छठे स्वास्थ्य शिविर में किए गए 41 प्रकार के टेस्ट
X
शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला द्वारा बेमेतरा जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के संयुक्त में किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी के अधीनस्थ 41 प्रकार के टेस्ट एवं आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

बेमेतरा। जिले के ग्राम रामपुर में 17 दिसम्बर रविवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आयोजित इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला द्वारा बेमेतरा जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के संयुक्त में किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी के अधीनस्थ 41 प्रकार के टेस्ट एवं आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही ब्लड ग्रुप जाँच की व्यवस्था की गई।




41 प्रकार के टेस्ट किए गए

उक्त शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, ईसीजी, थायराइड जैसे 41 प्रकार के टेस्ट रामपुर के जनमानस हेतु नि: शुल्क उपलब्ध कराया गया। ग्राम के सरपंच राजेश यादव व गणमान्य जनों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम को गाँव तक ये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कार्यक्रम

ज्ञात हो कि, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय पालीटेक्निक बेरला द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित यह छठवाँ नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर है, वर्ष 2023 का प्रथम स्वास्थ्य शिविर दिनांक 19 फरवरी 2023 को ग्राम- कुसमी में आयोजित किया गया था। अब तक आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 733 लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए तथा लगभग 600+ लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा चुका हैं। दूसरा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 24 फरवरी 2023 को ग्राम- कुसमी में, तीसरा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 मार्च 2023 गोद ग्राम- बहेरा में, चौथा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 20 अक्टूबर 2023 को शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला में, पाँचवा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 18 नवम्बर 2023 को शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला में 106 सशस्र सीमा बल के जवानों के लिए, और छठवां एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 17 दिसम्बर 2023 को गोद ग्राम – रामपुर, 105 एड्स जागरूकता संबंधी उक्त शिविर के आयोजन हेतु जिला संगठक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत विनय शर्मा (डी.पी.एम.) का समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार ने ह्रदय से धन्यवाद दिया है।

कार्यक्रम में इन लोगों का रहा सहयोग

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. रमण मेहर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डीएस रघुवंशी, जिला संगठक डॉ. के. एस. परिहार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी कुंदन कुमार साहू द्वारा आयोजित किया गया हैं। वर्ष 2023 में आयोजित शिविरों में विजय कुमार व रासेयो स्वयं सेवको चंद्रशेखर ठाकुर, मनोरमा गन्धर्व, करण पटेल, उज्जवल नायक, द्रौपती साहू, वंदना देवांगन, शुभम मांडले मुख्य रूप से प्रत्येक शिविर को सफल बनाने हेतु विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

Tags

Next Story