स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों से ब्लैक फंगस के मरीजों की जानकारी लेने में जुटा

स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों से ब्लैक फंगस के मरीजों की जानकारी लेने में जुटा
X
कोरोना के इलाज के दौरान ब्लैक फंगस का शिकार होकर अस्पताल तक पहुंचे मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है। इसके लिए तैयार किए जा रहे पोर्टल मे मरीजों के नाम पते दर्ज किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 145 केस सामने आ चुके हैं और अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के इलाज के दौरान ब्लैक फंगस का शिकार होकर अस्पताल तक पहुंचे मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है। इसके लिए तैयार किए जा रहे पोर्टल मे मरीजों के नाम पते दर्ज किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 145 केस सामने आ चुके हैं और अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी माना है और इन मरीजों के इलाज के लिए सभी मेडिकल कालेज में एकीकृत व्यवस्था की गई है। मरीजों की जानकारी और उसके हिसाब से दवा के इंतजाम के लिए मरीजों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक अब तक मरीजों की जानकारी अधूरी होने की वजह से इनकी संख्या में गड़बड़ी हो रही थी जिसे देखते हुए मरीजों के नाम पते के साथ अन्य जानकारी मिलान की जाएगी। एम्स और आंबेडकर अस्पताल में आज 12 मरीजों को भर्ती किया गया है जिसे मिलाकर कुल संख्या 145 हो चुकी है।

इसमें से सात मरीजों की मौत हो चुकी है जो ब्लैक फंगस के साथ दूसरी बीमारी के शिकार भी हुए थे। एम्स में अब तक 36 लोगों की सर्जरी की गई है जिसमें से केवल एक ने पिछले दिनों दम तोड़ा था। विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैक फंगस का खतरा उन लोगों में अधिक है जो अनियंत्रित शुगर वाले हैं और आईसीयू में इलाज के दौरान उन्हें स्टेराॅयड दिया गया है।

Tags

Next Story