बदलते मौसम से बिगड़ रहा स्वास्थ्य, सरकारी और निजी अस्पतालों में दवा लेने वालों की भीड़

कभी बारिश और कभी तेज धूप की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों के क्लीनिक में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोगों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत है।
पिछले कुछ समय से आंबेडकर अस्पताल और एम्स की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या 1800 सौ से ऊपर हो चुकी है। वहीं जिला अस्पताल और हमर अस्पताल में भी तीन सौ से लेकर दो सौ लोग अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज मौसम बीमारी से पीड़ित हैं और सर्दी-खांसी, बुखार और पेट खराब होने की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं।
सरकारी के साथ निजी अस्पताल में भी ऐसे लोगों की भीड़ लगी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में बारिश के साथ धूप और उमसभरी गर्मी लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रही है। बिना दवा के समस्या का समाधान नहीं हो रहा इसलिए लोग अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में शाम की ओपीडी भी
कोरोना की वजह से लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में बंद शाम की ओपीडी पुन: प्रारंभ होने लगी है। इसकी शुरुआत जिला अस्पताल से हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. पीके गुप्ता ने बताया कि शाम की ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है लेकिन मरीजों की संख्या अभी कम है। उन्होंने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ जाएगी।
बदलते मौसम का असर
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। इसकी वजह से सर्दी-खांसी बुखार की शिकायत बढ़ गई है। रोजाना ओपीडी में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS