स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- लॉकडाउन से कोरोना ख़त्म नहीं होगा लेकिन कम किया जा सकता है...

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- लॉकडाउन से कोरोना ख़त्म नहीं होगा लेकिन कम किया जा सकता है...
X
कोरोना की दूसरी लहर के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे समय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बड़ा और अहम बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना को लॉक डाउन से खत्म नही किया जा सकता लेकिन लॉकडाउन से कोरोना को कम किया जा सकता है. रायपुर में लॉकडाउन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में डिसीजन जिला प्रशासन को लेना है.

रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे समय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बड़ा और अहम बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना को लॉक डाउन से खत्म नही किया जा सकता लेकिन लॉकडाउन से कोरोना को कम किया जा सकता है. रायपुर में लॉकडाउन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में डिसीजन जिला प्रशासन को लेना है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट का भी जवाब दिया. सिंहदेव ने कहा कि डॉ रमन सिंह जी शायद चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार को भंग कर दिया जाए. क्योंकि प्रधानमंत्री भी लगातार दौरे कर रहे हैं. डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश के दौरों और क्रिकेट मैच को लेकर सवाल उठाया था.

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सरकार निशाना साधते हुए कहा था कि भूपेश बघेल जी आपकी गलत नीतियों और लापरवाहीभरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं. अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली. आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है.

Tags

Next Story