Health update: प्रदेश में डेंगू के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Health update: प्रदेश में डेंगू के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
X
राजधानी रायपुर और दुर्ग के बाद अब बिलासपुर में भी डेंगू का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर डेंगु के 11 मरीज मिले हैं और 16 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग के बाद अब बिलासपुर में भी डेंगू का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर डेंगु के 11 मरीज मिले हैं और 16 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रायपुर में हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बिलासपुर मलेरिया और डायरिया की भी शिकायत सामने आई है।

बिलासपुर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते सिम्स में डेंगू के छह नए मरीज मिले। ये मरीज ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके के हैं। डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और डायरिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह कोटा में मलेरिया से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने कैंप भी लगाया था।

16 मरीजों में डेंगू के लक्षण

मिली जानकारी के अनुसार, 16 ऐसे मरीज हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण सामने आए हैं। उनके सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि 6 मरीजों के सैंपल की जांच करने के बाद उनमें डेंगु की पुष्टि की गई है। इसके बाद से सिम्स के डॉक्टर्स भी अलर्ट हैं।

बारिश के मौसम में बचाव के नियमों का पालन करने की अपील

वहीं स्थिति की गंभीरता को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अर्बन क्षेत्र में मितानिनों को चेक लिस्ट दी है। उन्हें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। साथ ही लार्वा और फीवर ट्रेसिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। लोगों से अपील की है कि, बारिश के मौसम में बचाव के नियमों का पालन करें।

जैसे-

1.घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें।

2.पानी के बरतन को ढंककर रखें।

3.कूलर, नारियल के खोखले, नालियां और गढ्ढों में पानी न भरने दें।

4.आसपास की सफाई रखें।

5.मच्छरदानी का उपयोग करें।

Tags

Next Story