स्वास्थ्यकर्मी ने फेंका वैक्सीन का बॉक्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्वास्थ्यकर्मी ने फेंका वैक्सीन का बॉक्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
X
बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आया है, स्वास्थ्यकर्मी आपस में टीकाकरण ड्यूटी को लेकर झगड़ते नजर आए और अपना गुस्सा वैक्सीन पर उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। प्रदेश में वैक्सीन की कमी का मामले सामने आ रहे हैं, आमजन वैक्सीन लगवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन पर अपना गुस्सा निकालने में लगे हुए हैं। बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आया है, जहां स्वास्थ्यकर्मी आपस में टीकाकरण ड्यूटी को लेकर झगड़ते नजर आए और अपना गुस्सा वैक्सीन पर उतार दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला बेमेतरा जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र टेमरी का है, जहां पर टीकाकरण में ड्यूटी को लेकर स्वास्थ्यकर्मी दिलेश्वरी जोशी और हेमलता गायकवाड़ की वैक्सीनेशन रूम की चाबी को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि हेमलता गायकवाड़ ने गुस्से में आकर कोरोना वैक्सीन से भरे बॉक्स को जमीन पर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।

बता दें कि इससे पहले भी बेमेतरा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ द्वारा वैक्सीन चोरी की रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी। अब वैक्सीन से भरे बॉक्स को फेंकने का सामने आया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस लापरवाही के लिए विभाग इन कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई करता है या पिछले बार की तरह लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर ही विभाग मेहरबान रहेगा ?

Tags

Next Story