health fedration strike: एस्मा लगाने के बावजूद अड़े स्वास्थ्य कर्मी... कहा- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

health fedration strike: एस्मा लगाने के बावजूद अड़े स्वास्थ्य कर्मी... कहा- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
X
एस्मा लागू होने के बाद भी जब स्वास्थ्यकर्मी वापस काम पर नहीं लौटे तो इन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी। राज्य शासन द्वारा एस्मा लागू करने के पश्चात जिला प्रशासन भी अब इन कर्मचारियों पर सख्त हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

मोनिका दुबे-रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 40 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी, पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर नवा रायपुर में आंदोलनरत हैं। ये स्वास्थ्य कर्मचारी 21 अगस्त से लगातार धरने पर बैठे हैं। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था लगभग पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य फेडरेशन(Health Federation) का आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है।


राज्य सरकार ने लगाया एस्मा, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

बीते कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार ने इन पर सख्ती दिखाते हुए एस्मा(ESMA) लागू कर दिया है। एस्मा लागू होने के बाद भी जब स्वास्थ्य कर्मी वापस काम पर नहीं लौटे तो इन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। राज्य शासन द्वारा एस्मा लागू करने के पश्चात जिला प्रशासन भी अब इन कर्मचारियों पर सख्त हो गई है। आज कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग 337 कर्मचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की है।

मांगे पूरी नहीं हुईं तो अनिश्चितकाल तक चलेगा धरना

प्रशासन के इस रवैये को देखकर कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है, और वे अब राजधानी रायपुर में स्टेडियम के गेट नंबर 10 में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना यह है कि, सरकार जबरदस्ती हम पर कार्रवाई कर रही है, हम झुकने वाले नहीं है। जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए और बर्खास्तगी के आदेश को सरकार द्वारा वापिस लिया जाए। सरकार यदि ऐसा नहीं करती है तो यह धरना अनिश्चितकालीन समय तक चलता रहेगा।


Tags

Next Story