Health workers : हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारी आज घेरेंगे सीएम हाउस

रायपुर। एस्मा संबंधी आदेश जारी होने के बाद भी स्वास्थ कर्मचारियों ( health workers ) की हड़ताल (strike) जारी है। अपनी मांगों को लेकर वे गुरुवार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास का घेराव करेंगे। इसके साथ ही वे एस्मा आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। हेल्थ फेडरेशन (Health Federation )के बैनरतले कर्मचारी तूता धरनास्थल पर एकजुट हैं।
हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारी डॉ. इकबाल हुसैन एवं टारजन गुप्तास ने बताया कि, शासन ने कोरोना काल मे स्वास्थ्य कर्मियों ( health workers ) एवं चिकित्सकों को राज्य में महामारी को नियंत्रित करने के लिए देवदूत एवं धरती के भगवान तक की संज्ञा देकर तारीफ की थी, किन्तु जायज मांगों की अनसुनी कर दी और मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। शासन उनकी मांगों पर किसी तरह का विचार करने के बजाए एस्मा लागू कर काम पर नहीं लौटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
वेतन विसंगति दूर करने सहित पांच सूत्रीय मांग
आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना कि जब तक मांगों पर उन्हें किसी तरह का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। एस्मा लागू करने के विरोध में उनके द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान एस्मा आदेश की प्रतियां जलाकर भी अपना आक्रोश प्रकट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी अगर बात नहीं बनी, तो जेलभरो आंदोलन जैसा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS