कोरोना टीका लगने के बाद सेहत बिगड़ी, 12 घंटे के भीतर हुई मौत

कोरोना टीका लगने के बाद सेहत बिगड़ी, 12 घंटे के भीतर हुई मौत
X
परिजनों ने जताई टीकाकरण के कारण ही मौत होने की आशंका

महासमुंद. कोविड वैक्सीनेशन के 12 घंटे के भीतर अचानक सेहत खराब होने के बाद 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम सावित्रिपुर निवासी विभीषण बंजारे ने गुरुवार देर शाम सावित्रिपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाया। शुक्रवार सुबह 4 बजे अचानक दर्द के चलते वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोविड टीकाकरण के बाद मौत होने का संभवतः प्रदेश में यह पहला मामला है।

बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वृद्ध की मौत वैक्सीन के प्रभाव से हुई या अन्य कारण से। लेकिन परिजनो ने इस बात पर संदेह जताया है कि टीकाकरण के बाद अचानक दर्द की शिकायत और बेहोश होने के बाद मौत हो गई। जिससे वैक्सीन पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। बता दें कि पिथौरा के ग्राम सावित्रिपुर निवासी विभीषण बंजारे को सावित्रिपुर के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार की शाम कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे टीका लगे स्थान पर दर्द होने की शिकायत और असहनीय होने पर वृद्ध बेहोश हो गया। जिसके बाद बसना सीएससी के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे गुरूवार को टीका लगाने के बाद हमेशा की तरह रात को खाना खाकर सो गए। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि टीका के कारण ही उनकी मृत्यु हुई है। इधर, कोविड वैक्सीनेशन के बाद मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम कराया गया। शार्ट पीएम में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

48 हजार टीके के बाद पहला मामला

जिले में अब तक 48 हजार 594 लोगो को कोविड के पहले डोज का वैक्सीनेशन हो चुका है और 10,980 लोगो को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। लेकिन, टीका लगने के बाद एक भी साइड इफेक्ट या फिर अन्य कारण सामने नहीं आए। टीका लगने के एक दिन बाद बुजुर्ग की मृत्यु होने का जिले का यह पहला मामला है।

पीएम से पता नहीं चल पाया कारण

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को ही विभीषण बंजारे को सावित्रिपुर पीएससी में कोविड का टीका लगाया गया। सुबह उनकी मृत्यु होने के बाद शव का पीएम किया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में टीके से इंन्फेक्शन होने या फिर मृत्यु होने के दूसरे कारणों का भी पता नहीं चला है। इसलिए, बिसरा आदि की गहन जांच के लिए भेजा गया है।

तो अन्य लोग भी होते प्रभावित : सीएमएचओ

सीएमएचओ डॉ. एनके मंडपे ने कहा है कि एक वायल से 8-10 लोगों को टीका लगता है। अगर टीकाकरण से मौत होती तो अन्य लोग भी इससे प्रभावित होते। टीकाकरण से मौत होने की आशंका तकरीबन नही के बराबर है।

Tags

Next Story