हाईकोर्ट ब्रेकिंग : झीरम कांड को लेकर NIA की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की याचिका पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है। बुधवार को इस मामले में हस्तक्षेप याचिकाकर्ता और शासन की ओर से बहस की गई। शासन ने कहा कि झीरम घाटी हत्याकांड वृहद राजनीतिक षडयंत्र था, जिसकी जांच NIA ने नहीं की। हस्तक्षेप याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा- NIA एक्ट का प्रावधान मात्र एक अपवाद है। जस्टिस आरसीएस सामंत और जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की डिवीजन बेंच में पिछले दो दिन से चल रही थी मामले की सुनवाई। अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में कब फैसला सुनाती है। उल्लेखनीय है झीरम कांड में जान गंवाने वाले राजनांदगांव के उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने सुकमा में एक एफआईआर NIA की जांच के खिलाफ लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि यह हत्याकांड राजनीतिक शडयंत्र का हिस्सा थी, लेकिन NIA ने उस एंगल से जांच ही नहीं की है। इसी के खिलाफ NIA ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS