दिल दहला देने वाला हादसा : शराब दुकान से लगे अहातों में लगी आग, एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में हुआ भीषण विस्फोट, टुकड़े 200 मीटर दूर तक खेतों में गिरे

दिल दहला देने वाला हादसा : शराब दुकान से लगे अहातों में लगी आग, एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में हुआ भीषण विस्फोट, टुकड़े 200 मीटर दूर तक खेतों में गिरे
X
दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू आग आस पास के खेतो में 200 मीटर तक पहुंची बड़ी दुर्घटना टली कोई जन हानि नहीं हुई। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाने के बलौदी रोड स्थित शराब दुकान के बगल में बने अवैध चखना सेंटरों में आज दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटें तेजी से गुमटियों में फैलने से वहां रखे घरेलू गैस सिलेंडरों में तेजी से आग पकड़ ली, जिससे तीन सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी आवाज 1km दूर तक सुनाई दी। वहीं विस्फोट से सिलेंडर के टुकड़े वहां लगे टीन के शेड के टुकड़े लगभग 200 मीटर तक आस पास के खेतों में बिखर गए। जिससे खेतों में रखे पैरा में आग लगने से आग तेजी से दूसरे खेतों में भी फैलने लगी।

पलारी पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद सिंह एवम पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। वहीं आस-पास के सीमेंट संयंत्रों से 6 दमकल की गाड़ियां बुलवाई गईं। जिससे बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की खबर मिलते ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पंचायत सहित पुलिस विभाग के जवान होमगार्ड के जवान आदि स्थित को संभालने में लगे रहे।

आबकारी विभाग नहीं बंद करवा पा रहा है चखना सेंटर

लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग अवैध चखना सेंटरों को बंद नही करवा पा रहा है। यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्थित इन अवैध चखना सेंटरों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है। शायद विभाग को भी किसी बड़ी घटना का इंतजार है।

Tags

Next Story