दो बाइकों की हुई आपस में ज़ोरदार टक्कर: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

दो बाइकों की हुई आपस में ज़ोरदार टक्कर: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
X
दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों में सवार युवक काफी दूर तक जाकर गिर गए। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है... पढ़िए पूरी खबर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों में सवार युवक काफी दूर तक जाकर गिर गए। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

दोनों बाइकों की हुई आपस में टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, चितालुर का रहने वाला 28 साल लोकेश ठाकुर दंतेवाड़ा की तरफ से कटेकल्याण की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने बाइक से दूसरा युवक मुन्ना भास्कर बाइक सवार अचानक गाड़ी के सामने आ गया। उसके बाद बालूद ग्राम पंचायत के कुआंपारा में दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई।

लोकेश ठाकुर की हादसे में ही हुई मौत

हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों युवक काफी दूर तक जा गिरे। इस हादसे में लोकेश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से बेहोशी की हालत में सड़क पर ही पड़ा हुआ था। सड़क से जा रहे लोगों की नजर जब इन पर पड़ी तो गांव के और भी ग्रामीणों को इस हादसे की जानकारी दी गई।

Tags

Next Story