बाइक की पेड़ से जोरदार टक्कर : सरकारी स्कूल के चपरासी की दर्दनाक मौत

बाइक की पेड़ से जोरदार टक्कर : सरकारी स्कूल के चपरासी की दर्दनाक मौत
X
घोठिया गांव निवासी चितवन सिंह नुरेटी पिता गैतरु राम नुरेटि अपने घर से अपने स्कूल अरजगुन्ड्रा गांव के लिए निकला था। तभी बेलोदा गांव के जंगल के पास मृतक की बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

दल्ली राजहरा। बालोद जिले के आदिवासी विकास खण्ड डौंडी थाना क्षेत्र से एक हृदय विरादक घटना सामने आई है। ड्यूटी जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घोठिया गांव निवासी चितवन सिंह नुरेटी पिता गैतरु राम नुरेटि अपने घर से अपने स्कूल अरजगुन्ड्रा गांव के लिए निकला था। तभी बेलोदा गांव के जंगल के पास मृतक की बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग प्राथमिक शाला अर्जगुन्ड्रा में चपरासी के पद पर पदस्थ था। डौंडी पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप, जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story