क्रिकेट से कमाई इस बार पंचायतों को भी, चार गांवों में बंटेगा पार्किंग का पैसा, 50 लाख तक इनकम

क्रिकेट से कमाई इस बार पंचायतों को भी, चार गांवों में बंटेगा पार्किंग का पैसा, 50 लाख तक इनकम
X
नवा रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में आए वाहनों से पार्किंग की कमाई इस बार निजी हाथों में नहीं, बल्कि ग्राम पंचायतों के पास होगी। क्रिकेट आयोजन प्रबंधन के नए प्रस्ताव में जितनी भी गाड़ियां पार्किंग स्थल पहुंचेंगी, उनसे शुल्क ग्राम पंचायत के सदस्य वसूल करेंगे। एनआरडीए की ओर से गाड़ियों के लिए शुल्क का निर्धारित किया गया है। 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर बड़े टूर्नामेंट में हर दिन 20 से 22 हजार वाहनों के आने की संभावना है, ऐसे में क्रिकेट लीग से ग्राम पंचायतों के खाते में अच्छी रकम जमा हो सकती है।

रायपुर. नवा रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में आए वाहनों से पार्किंग की कमाई इस बार निजी हाथों में नहीं, बल्कि ग्राम पंचायतों के पास होगी। क्रिकेट आयोजन प्रबंधन के नए प्रस्ताव में जितनी भी गाड़ियां पार्किंग स्थल पहुंचेंगी, उनसे शुल्क ग्राम पंचायत के सदस्य वसूल करेंगे। एनआरडीए की ओर से गाड़ियों के लिए शुल्क का निर्धारित किया गया है। 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर बड़े टूर्नामेंट में हर दिन 20 से 22 हजार वाहनों के आने की संभावना है, ऐसे में क्रिकेट लीग से ग्राम पंचायतों के खाते में अच्छी रकम जमा हो सकती है।

मैच शुरू होने के ठीक एक दिन पहले नवा रायपुर में ग्राम पंचायत के सदस्यों ने चार जगहों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की। क्रिकेट लीग टूर्नामेंट पार्किंग व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी चार ग्राम पंचायतों सेंध, पलौद, नवागांव और परसदा को दी गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायतों के लिए एनआरडीए की तरफ से जगह मुहैया कराए जाने के साथ ही वहां पर लाउड स्पीकर और फोकस लाइट का इंतजाम किया गया है। स्टेडियम आने वाले दर्शकों को रात के अंधेरे में कोई परेशानी न हो, इसके लिए मार्ग के किनारे अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है।

एक दिन में तीन लाख से ज्यादा आवक

पार्किंग की जितनी कीमतें तय की गई है, उसके हिसाब से चार बड़े स्थलों से एक दिन में पार्किंग से ही तीन लाख रुपए से ज्यादा की आवक का अनुमान है। 20 हजार वाहनों के आने के बाद औसतन प्रत्येक गाड़ी के पीछे में 20 रुपए तक की आवक मानी जा रही है। इस तरह से चारों पार्किंग से एक ही दिन में कमाई 3 लाख तक की हो सकती है। 15 दिनों में यही रकम 45 से 50 लाख रुपए तक जा सकती है।

पहले दिन 20 हजार का अनुमान

पहले मैच में उम्मीद है कि नवा रायपुर में 20 हजार वाहन पहुंचेंगे। संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। दरअसल 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पहले दिन की बुकिंग ज्यादा बताई गई है। चूंकि मैच इंडिया का होना है, इसलिए लीजेंड क्रिकेटरों को देखने संख्या अच्छी-खासी हो सकती है। सचिन, सहवाग, युवराज और फिर पठान ब्रदर्स की मौजूदगी के चलते स्टेडियम में रोमांच देखने को मिलेगा।

पंचायतों में दूर होगी आर्थिक तंगी

ग्राम नवागांव की सरपंच के प्रतिनिधि भुनेश्वर यदु ने बताया, इस बार पार्किंग से होने वाली कमाई सीधे ग्राम पंचायतों को दिए जाने के बाद आर्थिक लाभ होगा। लंबे समय से चल रहे आर्थिक तंगी की परेशानी से काफी हद तक राहत मिलेगी। ग्राम पंचायतों और पार्किंग के बीच कोई तीसरी कड़ी नहीं है। पिछली बार टेंडर किया गया था, लेकिन इस बार ग्राम पंचायतों को बिना टेंडर प्रक्रिया के जवाबदारी दी गई है।

बांग्लादेश से भिड़ेंगे भारतीय लिजेंड्स

रोड सेफ्टी सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच शहीद वीरनारायण स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में मुकाबला इंडिया और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच होगा। टी-20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। पहले दिन मैदान पर 20 हजार से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। मैच का आयोजन तगड़ी सुरक्षा के बीच होगा। मैदान आने वालों को चेहरे पर फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। मैदान के अंदर और बाहर सैकड़ों की संख्या में फोर्स तैनात है। 5 मार्च को उद्घाटन मैच के पहले दोनों टीमों ने मैदान आकर अभ्यास किया। पिच विशेषज्ञों से गेंद की उछाल के बारे में जानकारी भी ली। लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहली बार सचिन तेंदुलकर रायपुर में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उनके साथ मोहम्मद कैफ, इरफान पठान-यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल भी रोमांच बढ़ाएंगे। सहवाग और पठान ब्रदर्स पहले भी इस मैदान पर खेल चुके हैं। उद्घाटन मैच के लिए चार जगहों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Tags

Next Story