चलते ट्रक से गिरी भारी भरकम मशीन : NH 30 पर बड़ा हादसा, ट्रक में लदे थे 10 थ्रेसर... चेन लाक टूटा और धड़ाम से सड़क पर आ गिरी मशीन

कुलजोत संधु केशकाल-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे 30 में केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारका के समीप शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना घटी , जहां चलते एक विशालकाय ट्रेलर में लोड थ्रेसर मशीन सड़क पर गिर गई है। आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे।
शुक्रवार को ट्रेलर वाहन रायपुर से 10 थ्रेसर मशीन लोड कर जगदलपुर की ओर जा रहा था । इस दौरान एनएच 30 ग्राम गारका के समीप मशीनों में लगा चैन लॉक टूट गया, जिसके कारण एक थ्रेसर मशीन सड़क के बीचों बीच धराशायी हो गई। ट्रेलर के पीछे कोई और वाहन नहीं आने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल केशकाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, जल्द ही मशीन को सड़क से किनारे हटवाया जाएगा ।
इस मार्ग पर अक्सर घटती है घटना
विदित हो कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का बड़ी संख्या में आना जाना लगा रहता है। ट्रेलर ग्राम गारका से आगे बढ़ ही रहा था कि थ्रेसर मशीन बीच सड़क में गिर गई। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होते रहती है। यह एक ऐसा समय था कि ट्रेलर के पीछे कोई भी वाहन नहीं था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS