छत्तीसगढ़ में भारी बारिश : लबालब भरा गंगरेल, बस्तर में चारों तरफ पानी-पानी, बीजापुर बना टापू, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा... NH 30 भी बाधित

धमतरी/जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। खासकर दक्षिण बस्तर में, जिसके कारण राज्य की प्रमुख नदियों में बाढ़ आ गई है। नदी-नाले उफान पर होने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। सड़कें भी जलमग्न हो गए हैं। दर्जनों घर पानी में डूब चुके हैं। गंगरेल बांध भी लबालब भर गया है।
91.37 प्रतिशत भर चुका गंगरेल
भारी बारिश के कारण गंगरेल बांध में भी पानी की बम्पर आवक हो रही है। बांध 91.37 प्रतिशत भर चुका है। लगातार हो रही बारिश के चलते बांध में 9 हजार 290 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के कारण आवक और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। लबालब भरने के बाद बांध से 7 हजार 196 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा। बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं। देखिए वीडियो-
दर्जनों घर पानी में डूबे
जगदलपुर के इंद्रावती नदी उफान पर होने के कारण चारां तरफ पानी ही पानी है। भारी बारिश के चलते भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। दर्जनों घर पानी में डूब चुका है। गणपति रिसोर्ट में भी बाढ़ का पानी भर गया है, जिसके चलते रिसोर्ट को खाली कराया गया। आपदा टीम मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जा रहे हैं।
टापू में तब्दील बीजापुर
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का सबसे ज्यादा असर बीजापुर जिले में दिख रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते चेरपाल, भोपालपटनम, कुटरू, तोयनार सहित दर्जनों गांवों का सम्पर्क बीजापुर जिला मुख्यालय से कट चुका है। वहीं बीजापुर-जगदलपुर मार्ग पर स्थित तुमनार नदी में बाढ़ के चलते लगभग 3 मीटर सड़क पूरी तरह से कट जाने के कारण जिले का सम्पर्क सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर से पूरी तरह से कट चुका है और बीजापुर टापू में तब्दील हो गया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS