धमतरी जिले में भारी बारिश : उफने नदी-नाले, गंगरेल बांध आधे से ज्यादा भरा

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल बांध के केचमेंट एरिया में पानी की बढ़ोतरी हो रही है। बांध में प्रति सेकंड में 31 हजार 481 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। एरिगेशन डिपार्टमेंट के अफसरों के मुताबिक बीते 24 घंटे में बांध में 2.7 टीएमसी पानी एकत्र हुआ है, और अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 62.66 फ़ीसदी पानी भर चुका है।
अर्जुनी थाने में भरा पानी
वहीं धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में बरसात का पानी भर गया है। थाना भवन तरबतर हो गया है। बंदी गृह, माल खाना और टीआई चेम्बर सब जगह बरसात का पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश थमने के बाद अब थाना स्टाफ पंप और बाल्टियों से पानी निकालने में जुटा है।
कुकरेल बासपारा पुल पर बह रहा पानी, ओडिशा मार्ग अवरुद्ध
उधर धमतरी जिले में लगातार 8 घंटे से बारिश होने की वजह से कुकरेल बासपारा पुल के ऊपर पानी भर गया है, पुल में भरे पानी के तेज बहाव से नदी नाले में बाढ़ आ गई है। जिससे महानदी, आठदाहरा, सीतानदी उफान उफान पर हैं। उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली सिहावा बोराई मार्ग,धमतरी से नगरी मार्ग और केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग आवागमन को ठप्प कर दिया गया हैं। अब तक नगरी क्षेत्र के करीब 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए है। रिसगाव, गादुल बहरा ,खल्लारी और बस्तर बुडरा गांव का संपर्क बाढ़ कि वजह से जिला मुख्यालय से टूटा गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किये है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS